आर्थिक सहायता  हेतु पांच हजार रूपये का चैक प्रदाय
आर्थिक सहायता  हेतु पांच हजार रूपये का चैक प्रदाय

 



अशोकनगर | अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी एवं कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्‍यम से ग्राम बरवाह निवासी श्री नंदराम लोधी को 05 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान किया।
    उल्‍लेखनीय है कि ग्राम बरवाह निवासी श्री नंदलाल लोधी के पुत्र इमरत सिंह एवं पुत्रवधु क्रांति बाई की मृत्‍यु होने से उनके 03 बच्‍चों की परवरिश का सहारा नही होने पर 05 हजार रूपये की राशि का चैक रेडक्रॉस सोसायटी के माध्‍यम से स्‍वीकृत कर प्रदान किया गया।