भोपाल।आगामी दिवस पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर
हर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग

 


 


भोपाल।आगामी दिवस पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर" alt="" aria-hidden="true" />एडीजी आईजी भोपाल जोन, भोपाल आदर्श कटियार व डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा वाहनों, संदिग्धों, होटल, लॉज, ढाबा व अन्य संवेदनशील स्थानों, भवनों की चेकिंग व पैदल मार्च हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं।


        उक्त तारतम्य में सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा लालघाटी कोहेफिजा, 11 मील मिसरोद, भानपुर तिराहा, भदभदा चौराहा,  कलियासोत, चूनाभट्टी, संस्कार वैली स्कूल रोड कोलार, सुखीसेवनिया, अयोध्या नगर चौराहा समेत शहर के सभी थानों में करीब 80 से अधिक स्थानों पर बेरिगेटिंग व नाकाबंदी कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की गई।