ग्वालियर । ग्वालियर में विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में राजीव आवास योजना के तहत महलगांव पहाड़ी एवं आईएचएसडीपी योजनांतर्गत सुरेशनगर एवं सिंधिया पहाड़ी पर आवास निर्मित किए गए हैं। उक्त आवासों में नगर निगम द्वारा आवंटित हितग्राहियों एवं अवैध रूप से निवास कर रहे हितग्राहियों की जाँच की जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने आवासों में निवास कर रहे परिवारों की जांच के लिए संयुक्त जांच दल गठित किया है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विधायक श्री मुन्नालाल गोयल द्वारा शासकीय आवासो में अवैध रूप से रह रहे परिवारों की जाँच कर उनसे खाली कराने एवं पात्र लोगों को मकान उपलब्ध कराने के संबंध में लिखे पत्र के आधार पर उक्त आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने महलगांव पहाड़ी एवं सिंधियानगर के लिए अपर तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डेय, आरआई श्री राकेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्री महेन्द्र अग्रवाल क्षेत्र क्र.-14, क्लस्टर अधिकारी श्री उपेन्द्र पहाड़िया एवं शहरी विकास अभिकरण के सहायक परियोजना अधिकारी श्री ए एस डण्डौतिया तथा सुरेशनगर के लिए अपर तहसीलदार श्री आर एन खरे, आरआई श्री महेश ओझा, क्षेत्राधिकारी श्री अमित गुप्ता क्षेत्र क्र.-11 को तैनात किया है।
ग्वालियर में विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में राजीव आवास योजना
आईएचएसडीपी योजनांतर्गत निर्मित आवासों में रह रहे हितग्राहियों की जांच के लिए कलेक्टर ने गठित की टीम