युवती ने शादी के 24 घंटे बाद पति का ईंट से सिर फोड़ा
मनोहरपुर ।. थाना के गुचूडीह गांव की सुमित्रा चित्रकार ने शादी के महज 24 घंटे बाद पति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रेल क्षेत्र में हुई। यहां करीब आधे घंटे तक यह ड्रामा चला। युवती द्वारा ईंट से किये गए हमले से युवक का सिर फट गया था । जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई।
थाने में सुमित्रा ने बताया कि उज्जैन (मध्य प्रदेश) निवासी सतीश शर्मा से उसकी जबरन शादी हुई है। सतीश कुछ लोगों के साथ उसके घर आया और धमकी देकर शादी कर लिया। गुरुवार सुबह सतीश उसे अपने घर ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचा। स्टेशन के पास युवती ने अचानक हंगामा करते हुए सतीश की पिटाई करने लगी। यह देख युवक के साथ आए लोग मौके