मंत्री श्री तोमर ने 39 नम्बर बंगले से 34 नम्बर बंगले तक सफाई अभियान चलाया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीवालों पर सुंदर आकर्षित पेंटिंग की जाए साथ ही पार्क अधीक्षक को निर्देशित किया कि डिवाइडरों पर सुंदर पेड लगाकर बंगलों के बाहर के क्षेत्र को समतल कर सुंदर फूलों के पेड लगाए जाएं। जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा ने भी मंत्री श्री तोमर के साथ बंगलों के बाहर की घास व झाडियों को हटवाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग कर कहा कि शहर को स्वच्छ व हरा भरा रखने की नैतिक जिम्मेदारी सभी की है।
स्वच्छता अभियान में उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, अपर कलेक्टर नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर सहित निगम एवं प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे